गुलों के तन पे बैठी तितलियाँ अच्छी नहीं लगती ,
सुकून ए दिल पे गिरती बिजलियाँ अच्छी नहीं लगती।
यकीं मानो वो जिस दिन से मेरे कॉलेज में आई हैं ,
मुझे कॉलेज की अपने छुट्टियां अच्छी नहीं लगती।।
सुकून ए दिल पे गिरती बिजलियाँ अच्छी नहीं लगती।
यकीं मानो वो जिस दिन से मेरे कॉलेज में आई हैं ,
मुझे कॉलेज की अपने छुट्टियां अच्छी नहीं लगती।।
No comments:
Post a Comment